नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2007 में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण की चैंपियन बनती है। फटाफट क्रिकेट का क्रेज तब नया-नया था। हालांकि, तीन घंटे में फुल पैसा वसूल क्रिकेट देखने का आनंद फैन्स ने भरपूर उठाया था। फटाफट क्रिकेट का खुमार चढ़ता देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने
वर्ष 2008 में उठाया गया बड़ा कदम
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का रंगमंच तैयार किया और एक नई लीग का आयोजन करने का एलान कर डाला। आईपीएल की दीवानगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई और फटाफट क्रिकेट की इस लीग ने वर्ल्ड क्रिकेट की सूरत को बदलकर रख दिया। आईपीएल की बदौलत कई खिलाड़ियों को काबिलियत साबित करने का प्लेटफॉर्म मिला, तो कई प्लेयर्स की किस्मत रातों-रात चमक उठी।
युवा खिलाड़ियों को दिया मंच
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका दिया। आईपीएल में धमाल मचाकर कई प्लेयर्स ने अपनी नेशनल टीम में जगह बनाई। भारतीय टीम को इस लीग ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या समेत कई सुपरस्टार दिए, जिसके बूते टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया।
धन वर्षा
आईपीएल की ऑक्शन टेबल पर कई खिलाड़ी महज कुछ मिनटों में मालामाल हुए। इस लीग ने दुनियाभर के क्रिकेटर्स पर जमकर पैसों की बरसात की। एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये यूं ही पानी की तरह बहा दिए। इंटरनेशनल टीम में जगह ना बना पाने की वजह से गरीबी से जूझ रहे विश्व भर के क्रिकेटर्स को महज दो महीने अपना दमखम दिखाने की मोटी रकम आईपीएल ने अदा की।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मिला अवसर
इंडियन प्रीमियर लीग भारत के साथ दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों के लिए वो प्लेटफॉर्म बना, जहां उनको इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ खेलने और सीखने का सुनहरा मौका मिला। अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स संग खेलकर युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट की बारीकियों को करीबी से समझा। साथ ही स्टार प्लेयर्स संग ड्रेसिंग रूम शेयर करने का भी यंग खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचा।
देश से बड़ा हुआ आईपीएल
रोमांच और इस लीग में होती पैसों की बरसात ने आईपीएल को देश से बड़ा बना दिया है। खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल मैचों की कुर्बानी देने तक को तैयार हैं। आईपीएल की कामयाबी के बाद अब हर देश ने अपनी लीग की शुरुआत कर दी है, लेकिन भारत की मशहूर टी-20 लीग दिन-दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है।