नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस सीरीज के लिए टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जो टीम चुनी गई थी उस टीम से एक खिलाड़ी को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है जबकि इस खिलाड़ी को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है जबकि बांग्लादेश सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी थी।