दोनों सवारियों के हेलमेट की अनिवार्यता का 10 प्रतिशत ही असर

helmet-checking

कानपुर,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : कानपुर में दो पहिया वाहनों पर दोनों सवारियों के हेलमेट लगाने की अनिवार्यता का 10 प्रतिशत असर सड़कों पर देखने को मिला। वहीं, यातायात पुलिस ने दोनों के हेलमेट न लगाने वाले वाहन सवारों के चालान भी किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन की वजह से नरमी बरती गई है । आगेआने वाले दिनों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार से लागू इस आदेश का सड़कों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। हेलमेट की अनिवार्यता को दरकिनार कर वाहन सवार सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आए। सड़कों से गुजरने वाले दो पहिया वाहनों में कुल 10 प्रतिशत ही ऐसे थे, जिन पर सवार दोनों लोगो ने हेलमेट लगा रखा था । सीओ ट्रैफिक शिवा सिंह ने कहा कि लोगों को जागरूक करना उद्देश्य है। इसलिए बहुत सख्ती नहीं की गई है।

जनवरी से अप्रैल तक के आंकड़े-

  • 88, 200 बिना हेलमेट लगाए लोगो पर वाहन सवार लोगो के चालान काटे गए।
  • 338 सड़क हादसों में 257 लोगों कीमृत्यु हो गई , 260 लोग घायल हुए।
  • 1.5 करोड़ से अधिक जुर्माना यातायात नियमों को तोड़ने वालों से वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं