तेल अवीव, एजेंसी : इज़रायल साइबर सुरक्षा में भी अब भारत का साथी बनेगा। इजरायल की अग्रणी साइबर सुरक्षा कंपनी चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज़ ने अगले कुछ वर्षों में भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने और बेंगलुरु स्थित अपने अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र का विस्तार करने का ऐलान कियाहै। अब दुश्मन देश भारत पर साइबर साजिश नहीं रच पाएंगे।
इजरायल ने कहा-भारत हमारा रणनीतिक बाजार
इजरायली कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नदव ज़फ़रीर ने गुरुवार को भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “भारत हमारे लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और रणनीतिक बाज़ार है। अगले 10 वर्षों में हम भारत में कई सौ मिलियन डॉलर (कई हज़ार करोड़ रुपये) का निवेश करने जा रहे हैं। ज़फ़रीर ने बताया, “इज़रायल के बाहर हमारा सबसे बड़ा R&D केंद्र बेंगलुरु में है। इसका मुख्य कारण यह है कि वहाँ हमें विश्व स्तरीय प्रतिभाएँ मिलती हैं। खासकर जब बात अत्याधुनिक तकनीक और तेज़ी से बदलते साइबर खतरों की हो, तो बेंगलुरु से बेहतर जगह शायद ही कोई हो।
साइबर हमले रोकने पर काम कर रहा इजरायल
नदव ज़फ़रीर ने आगे कहा: “बेंगलुरु में हमारे पास पहले से ही सैकड़ों इंजीनियर कार्यरत हैं। हम तेज़ गति से और अधिक इंजीनियरों की भर्ती कर रहे हैं और आने वाले समय में इसे और बढ़ाएंगे। साइबर हमले जिस तेज़ी से बढ़ रहे हैं और बदल रहे हैं, उसके लिए हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की ज़रूरत है।” चेक पॉइंट के CEO ने भारत में मौजूद अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “भारत में बैंकिंग, व्यापार, रक्षा, बिजली और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा की भारी मांग है। जैसे-जैसे जीवन का हर पहलू डिजिटल हो रहा है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से और तेज़ हो रहा है, साइबर सुरक्षा की ज़रूरतें भी कई गुना बढ़ने वाली हैं।”
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों 60 सदस्यीय बड़े भारतीय व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ इज़रायल की यात्रा पर हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, तकनीकी सहयोग और रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हो रही है।चेक पॉइंट का यह ऐलान भारत को साइबर सुरक्षा और हाई-टेक क्षेत्र में एक वैश्विक हब बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
