संयुक्त राज्य, रायटर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज इजरायल-गाजा युद्ध पर मतदान होगा। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को ब्राजील के एक प्रस्ताव पर मतदान होगा, जिसमें गाजा पट्टी तक मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने के लिए इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की अपील की गई है।
गाजा अस्पताल हमले पर हो सकती है चर्चा
राजनयिकों ने बताया कि इस मतदान के बाद संयुक्त अरब अमीरात और रूस के अनुरोध पर सुरक्षा परिषद में गाजा अस्पताल में हुए हमले पर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि गाजा अस्पताल पर हुए हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
फलस्तीनी राजदूत इजरायली सेना को ठहराया दोषी
संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजरायली सेना को दोषी ठहराया है। साथ ही उन्होंने तुरंत युद्ध विराम की मांग की है। हालांकि, इजरायल के राजदूत गिल्ड एरडैन ने एक बयान जारी कर फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह पर इस हमले की जिम्मेदारी का आरोप लगाया है।
चार हजार से अधिक लोगों की हुई मौत
उल्लेखनीय है कि बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हजारों की संख्या में रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायली सेना ने हमास के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। हमास के हमले में इजरायल में 1300 से अधिक लोगों की जान गई, जबकि इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में करीब 3,000 फलस्तीनी मारे गए हैं।