यरुशलम, रायटर : दुनिया भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और संघर्षविराम की मांग को अनसुना करते हुए गाजा पट्टी में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का दायरा और तीव्रता बढ़ती ही जा रही है। शनिवार रात्रि युद्ध के दूसरे चरण का एलान करते हुए इजरायली सेना ने गाजा में पूरी रात्रि हवाई और जमीनी हमले किए गए । इन हमलों से हमास के 450 ठिकानों को ध्ववस्त करने का दावा किया गया है।
मरने वालों की संख्या आठ हजार से ज्यादा
युद्ध के 23 वें दिन गाजा में मरने वालों की संख्या आठ हजार से ज्यादा हो गई, जबकि 20 हजार लोग घायल हो गए हैं। मरने वालो और घायलों में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं की है।
इजरायल पर रॉकेटो से हमला कर रहा हमास
हमास के आतंकवादियो द्वारा गाजा पट्टी में आये दो इजरायली टैंकों को नष्ट करने का दावा किया गया है। हमास द्वारा इजरायल की राजधानी तेल अवीव और देश के मध्य भाग पर लगातार रॉकेटो से हमले कर रहा है, लेकिन इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ज्यादातर हमलों को निषिक्रिय कर रहे हैं।
हिजबुल्ला द्वारा दागे गए रॉकेट इमारत से टकराए
हिजबुल्ला के दागे दो रॉकेट लेबनान सीमा के निकट बसे किरयात शमोना शहर की दो भवनों से टकराए हैं। इससे दोनों भवनों को नुकसान हुआ है। वहां पर किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। लेबनान से जुड़ने वाली सीमा पर हिजबुल्ला और इजरायली सेना के बीच लड़ाई जारी है।
हमारा लक्ष्य हमास को खत्म करना है-नेतन्याहू
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से लंबी और मुश्किल लड़ाई के लिए तैयार रहने को बोले है। नेतन्याहू बोले है कि हमारा लक्ष्य हमास को जड़ से खत्म करना है। इस के पहले नेतन्याहू ने 7अक्टूबर के हमले के लिए सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार बताया था, लेकिन विरोध के स्वर उठने पर नेतन्याहू ने इस आशय का अपना ‘एक्स’ मैसेज डिलीट किया और खेद व्यक्त किया ।