Israel Hamas War : इजरायल के हमले में 900 की मौत, 4600 घायल

ISRAEL-HAMAS-WAR

यरुशलम, रायटर : इजरायल का पलटवार हमास पर भारी पड़ रहा है। हमास के प्रभाव वाले 23 लाख की आबादी के गाजा में इजरायली हमलों में अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं। मृतकों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं हैं। मंगलवार को मारे गए लोगों में हमास का वित्तीय मामलों का प्रमुख जवाद अबू शामला, एक वरिष्ठ नेता और तीन पत्रकार सम्मिलत हैं।

इजरायली हमलों से करीब 1.90 लाख लोग बेघर हुए हैं। इन्हें मिलाकर दो लाख लोगों ने अन्य स्थानों में शरण ली है। गाजा को घेरकर इजरायली सैनिक हमास के लड़ाकों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। हमास के हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है, 2,600 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 156 सैन्यकर्मी हैं।

1500 हमास आतंकियों की मौत

आतंकी हमले में मरने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 14 और फ्रांसीसी नागरिकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजरायल में एक हजार लोगों का नरसंहार हुआ है, यह राक्षसी कृत्य है। हमारा हमलावर विमानवाहक युद्धपोत अपने समूह के साथ वहां पहुंच रहा है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने फलस्तीनी स्कार्फ पहनकर हमास के हमलावरों के हाथ चूमने का आह्वान कर डाला। इजरायल की सीमा के अंदर हमास आतंकियों के करीब 1,500 शव पाए गए हैं।

ये उन आतंकियों के शव हैं जो सात अक्टूबर और उसके बाद इजरायल के सीमावर्ती शहरों में घुस आए थे और उन्होंने वहां पर तबाही मचाई थी। इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ये आतंकी मारे गए हैं। जबकि गाजा पर बीते 75 वर्षों के सबसे भीषण हमले हो रहे हैं। गाजा के रीमन इलाके में भी इजरायल का हवाई हमला हुआ है।

इस इलाके में गाजा की हमास सरकार के मंत्री, उच्च अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय और विश्वविद्यालय आदि हैं। सिनाई के जरिये मिस्त्र से गाजा को जोड़ने वाला मार्ग इजरायली हमले में नष्ट हो गया है। इजरायली सैनिकों से घिरे गाजा में आमजनों का जीवन मुश्किल हो रहा है। गाजा के खान यूनिस अस्पताल में अब शवों को रखने की जगह नहीं बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS