तेल अवीव (इजरायल), एजेंसी : इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में बुधवार तक 1200 इजराइलियों की मौत हुई है। मंगलवार रातभर इजरायली वायु सेना ने गाजा के अल फुरकान पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जिसे इजरायली वायु सेना ने “हमास के लिए आतंक का घोंसला” कहा।
इजरायली वायु सेना के मुताबिक, गाजा के अल फुरकान से ही हमास की तरफ से इजरायल के खिलाफ कई गतिविधियां की जाती हैं। सेना के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इलाके में यह इजराइल का तीसरा हमला था।
इजरायली सेना की तरफ से कहा गया है, “आईडीएफ आतंकवादी संगठन हमास के बुनियादी ढांचे के खिलाफ शक्तिशाली कार्रवाई करना जारी रखेगा, जिसका लक्ष्य इजरायल के खिलाफ आतंक है। और गाजा पट्टी में लगातार हमले जारी हैं।”
सेना ने कहा कि पूरी पट्टी में हमास के निशाने पर हथियार भंडारण सुविधाएं, कमांड और नियंत्रण केंद्र, नौसैनिक संपत्ति और बहुत कुछ थे। फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के रॉकेट बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परिचालन मुख्यालय पर भी हमला किया गया।