ल्खनऊ,डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : शहीद स्मारक के सामने, केसर बाग स्थित गाँधी भवन प्रेक्षागृह में नवीनतम जादुई चमत्कारों के साथ शुरू हुआ जादूगर ओ. पी शर्मा (जूनियर) का दुनिया का अजूबा मायाजाल। उद्घाटन शो के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार दुबे (प्रमुख सचिव विधानसभा उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि महन्त दिव्या गिरि (मन कामनेश्वर मन्दिर, लखनऊ) ने शहर के गणमान्य लोगो एवं अधिकारियो की मौजूदगी में मशाल जलाकर उद्घाटन किया।
अतिथिगण ने मैजिक विद मिशन की सराहना की
अतिथिगण ने जादूगर ओ.पी. शर्मा (जूनियर) के सालों की त्याग तपस्या कला साधना और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक विद मिशन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यह सब जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) जैसा एक महान शख्सियत ही कर सकता है। उन्होने शहरवासियों की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की आज के समय में बहुत कमी है इसलिए इसे जरूर देखे और कलाकार को प्रोत्साहित करे., ताकि हमारे भारत वर्ष की प्रचीनतम् कला जादू जोवित रहे।
जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) के उद्घाटन शो में जैसे ही जादू का पिटारा खुला सभी दर्शक उनके हैरतअंगेज कर देने वाले कारनामा को देख आश्चर्यचकित होकर दातो तले ऊगली दबाने से मजबूर हो गए । सभी दर्शक भी उस समय हैरत में पड़ गए जब अपने जादू जादू से से जादूगर ने जलती मशाल से एक सफेद कबूतर प्रकट किया और उसी कबूतर को माननीय अतिथिगण ने उड़ाकर लखनऊ वासियो को शांति का सन्देश दिया और उसके बाद जो जादुई करिश्मो का सिलसिला शुरू हुआ तो किसी को सोचने का मौका नहीं मिला कि ये सब कैसे हो रहा है। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने अपने शो में दर्शको को एक ऐसे सच का एहसास कराया कि वाकई यह रहस्यमयो दुनिया एक सच्चाई है।