आगरा, संवाददाता : आगरा में करोड़ों की जमीन पर कब्जे के लिए एक परिवार को अपराधी बना दिया गया। 102 दिन सलाखों के पीछे बिताने पड़े। इतना ही नहीं इस परिवार के जेल जाने के बाद उसके घर का सामान भी लूट लिया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से पूरा सामान भरकर किशोर बघेल अपने घर ले गया था। पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ये सारा सामान बरामद कर लिया है।
बोदला में 10 हजार वर्ग गज जमीन कब्जाने से पहले रवि कुशवाहा और उसके परिवार के चार सदस्यों को जेल भेज दिया गया था। उसके परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे। यह प्रकरण डीजीपी तक पहुंचा था। तब इस मामले में कार्रवाई की गई थी। मुकदमा दर्ज हुआ था। डकैती का भी आरोप लगाया गया था।
उसके बाद तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी, मगर बिल्डर कमल चौधरी सहित तीन अन्य ने हाईकोर्ट से स्टे लिया था। एक आरोपी किशोर बघेल ने भी स्टे लिया था।
