मऊ, संवाददाता : गुरुवार जिले में युवाओं को तंबाकू और नशे की लत से दूर रखने के लिए आज से ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ की शुरुआत हो गई है। यह अभियान अगले साठ दिनों तक जिले के 1100 शिक्षण संस्थानों और सौ ग्राम सभाओं में चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि तंबाकू सेवन से जुड़ी बीमारियों और उससे होने वाली असमय मृत्यु को देखते हुए यह अभियान बेहद जरूरी है।
नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने जानकारी दी कि अभियान में शिक्षा, पुलिस, खाद्य एवं औषधि और पंचायत विभाग की सक्रिय सहभागिता रहेगी। साथ ही तंबाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा 2003 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला सलाहकार डॉ. अश्विनी सिंह ने कहा कि जनजागरूकता ही तंबाकू के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इस घातक लत से बचाना है।