मऊ, संवाददाता : पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने अपने कार्यालय में जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में जनसुनवाई की। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन को लेकर न्यायोचित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों की शिकायतो को गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों, आवेदकों, फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए व प्रत्येक आवेदक की शिकायतो को ध्यानपूर्वक सुनकर उसके गुण दोष के आधार पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए।