नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : Jasprit Bumrah : पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जसप्रीत बुमराह की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। हाल ही में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले, जिसके बाद कुछ फैंस और आलोचक सवाल उठाने लगे थे कि वह टीम के लिए पूरी जिम्मेदारी नहीं ले रहे।
बता दें कि बुमराह ने पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला था, इसके बाद तीसरा और चौथा टेस्ट लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेला। इन तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए, जिनमें दो बार पांच विकेट लेना शामिल रहा। उन्होंने 119.4 ओवर डाले और 26 के औसत से विकेट चटकाए। हालांकि, पांचवें टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया।
चोपड़ा ने आगे कहा कि बुमराह जैसा खिलाड़ी सिर्फ एक पीढ़ी में एक बार आता है और हर फॉर्मेट में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज है। उन्होंने साथ ही कहा,
इससे पहले बुमराह को लेकर एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार, जब भी बुमराह प्लेइंग-11 में होते हैं, तब भारत मैच ज्यादा गंवाता है। जसप्रीत के साथ खेले गए 48 टेस्ट में भारत ने 22 हारे और सिर्फ 20 जीते हैं। वहीं, उनके बिना खेले गए 28 टेस्ट में भारत ने 20 जीते। इस आंकड़े के बाद बुमराह की आलोचना करने वालों पर दिग्गज अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।