नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गंगुली और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह को आईसीसी की नई टीम में शामिल किया गया है। जय शाह इस समय आईसीसी के चेयरमैन भी हैं। दोनों को क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड में जगह दी गई है।
ये एक स्वतंत्र ग्रुप है जो सात और आठ जून को लॉर्ड्स में होने वाली बैठक में खेल के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा करेगा। जय शाह ने अगले साल आधिकारिक तौर पर एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था।
एमसीसी ने की घोषणा
क्रिकेट की नियामक संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार को इस नई टीम के गठन की घोषणा की। इस बैठक में क्रिकेट की दुनिया की कई महान शख्सियत, बुद्धिजिवी हिस्सा लेंगे। एमसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, “अपने पहले साल 2024 में लोगों को मजबूती से करीब लाने वाली यह समिति काफी मशहूर रही थी। इस साल फिर इसका आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान किया जाएगा।”
पिछले साल जुलाई में इस बैठक में कुल 120 लोगों ने शिरकत की थी। इसमें आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के अलावा सहयोगी सदस्यों भी शामिल रहे थे। इनके अलावा मशहूर ब्रॉडकास्टर, टेक्नोलॉजी, कोचेस, पूर्व और वर्तमान इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल रहे थे।
इस समिति को किया रिप्लेस
कनेक्ट बोर्ड ने एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी को रिप्लेस किया है। इसमें खेल के कई वैश्विक मुद्दों जिन्हें किसी कारणवश ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती उन्हें शामिल किया जाएगा और उन पर चर्चा की जाएगी। एमसीसी की कमेटी का गठन साल 2006 में हुआ था और वह भी एक स्वतंत्र संस्था थी। कनेक्ट्स बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्सट ग्रुप के साथ मिलकर काम करेगा जिसकी बागडोर मार्क निकोलस के हाथों में है।