झांसी ,संवाददाता : निर्माण कार्यों को देखते हुए निरस्त की जा रही ट्रेनों ने यात्रियाें की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 25 नवंबर से प्लेटफार्म नंबर तीन पर गिट्टी रहित ट्रैक निर्माण को लेकर 18 ट्रेनों के निरस्त होने के साथ 53 गाड़ियों के प्रभावित होने से यात्री परेशान हैं।
निर्माण कार्यों को देखते हुए निरस्त की जा रही ट्रेनों ने यात्रियाें की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 25 नवंबर से प्लेटफार्म नंबर तीन पर गिट्टी रहित ट्रैक निर्माण को लेकर 18 ट्रेनों के निरस्त होने के साथ 53 गाड़ियों के प्रभावित होने से यात्री परेशान हैं। वहीं, कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर अमौसी-मानकनगर के बीच अंडरब्रिज निर्माण के कारण 3 दिसंबर को लखनऊ जाने वाली गाड़ियों के निरस्त होने व कुछ के मार्ग परिवर्तित किए जाने से अब तक 800 यात्रियों ने टिकट रद्द कराए हैं।
झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर वाशेबल एप्रन की जगह गिट्टी रहित ट्रैक का निर्माण 25 नवंबर से शुरू हो गया है। रेलवे ने 18 मेमू व पैसेंजर ट्रेनों के अलावा साप्ताहिक व स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी हैं। झांसी-इटावा, झांसी-आगरा एक्सप्रेस व मेमू निरस्त होने से यात्री पहले से मुश्किल में थे, इसी बीच तीन दिसंबर की झांसी-लखनऊ रूट की गाड़ियां रद्द कर दी गईं, इसमें झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, कुछ पैसेंजर ट्रेनें व बरौली मेल सहित 11 ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में यात्रियों ने अब तक करीब 800 टिकट निरस्त करा लिए हैं। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्माण के चलते गाड़ियां प्रभावित हैं। रिफंड कराने वाले यात्रियों को पूरा रुपया वापस मिलेगा।
