नई दिल्ली एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार किड्स के बारे में चर्चा किया जाये जो बतौर कलाकार सफल हुए हैं तो उनमे जाह्नवी कपूर का नाम भी सम्मिलित होगा। फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक्टिंग के कमाल के हुनर से खुद की खास पहचान बनाई है।
आए दिन जाह्नवी कपूर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं, जिसकी वजह एक्ट्रेस की शानदार तस्वीरें रहती हैं। इस बीच जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
सोशल मीडिया पर ‘धड़क’ मूवी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर काफी ज्यादा समय बिताती हैं। ऐसे में गुरुवार को जाह्नवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस की ये फोटो उनके लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की हैं।
इन फोटो में जाह्नवी कपूर ब्लू कलर वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस स्टाइलिश आउटफीट में जाह्नवी का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में जाह्नवी कभी इठलाती तो कभी बलखाती अदाओं के जरिए हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।
ग्लैमरस से भरपूर अदाकारा की ये लेटेस्ट फोटो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। जिसके चलते वे जाह्नवी की इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।