मऊ, संवाददाता : जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सरकारी कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों एवं दलालों की जांच के लिए बृहस्पतिवार को तीन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीएम सबसे पहले तहसील सदर स्थित आरके आफिस पहुंचे।
सब रजिस्टर कार्यालय सदर में भी जिलाधिकारी ने अभिलेखों की गहन जांच सहित वहां उपस्थित लोगों से कड़ी पूछताछ की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालयों के मुख्य दरवाजो को बंद करते हुए उपस्थित लोगों से कड़ी पूछताछ की गई तथा कार्यालयों के अभिलेखों की भी गहन जांच की।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश द्वार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने तथा दलाली की प्रथा को बंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण केसमय कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के पाए जाने तथा दलाली का प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित व्यक्तियों के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया ।
डीएम ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कार्यालयों में दलाली का प्रकरण संज्ञान में आने पर बीते सप्ताह भी कई कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। कहा कि आने वाले दिनों में भी कार्यालय में छापेमारी की जाएगी।
बाहरी मिलने पर संबंधित सहित विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कार्यालय खुलने के बाद जिलाधिकारी ने एक ही दिन में तीन कार्यालयों में छापेमारी कर अधिकारियों एवं दलालों को कड़ा संदेश देने से विभागों में हडकंप मचा रहा।