नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीनी नागरिकों द्वारा संचालित रेस्तरां में सोमवार को विस्फोट हो गया, जिसमें एक चीनी और छह अफगान नागरिक मारे गए। विस्फोट में एक बच्चे सहित कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि रेस्तरां काबुल के व्यावसायिक शहर-ए-नाव इलाके में था, जिसमें कार्यालय भवन, शॉपिंग काम्प्लेक्स और दूतावास स्थित हैं। यह इलाका शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है।
काबुल के चीनी रेस्तरां में हुआ विस्फोट
जादरान ने बताया कि चीनी नूडल रेस्तरां का संचालन एक चीनी मुस्लिम अब्दुल मजीद, उनकी पत्नी और एक अफगान सहयोगी अब्दुल जब्बार महमूद द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता था। जादरान ने बताया कि विस्फोट में अयूब नाम के एक चीनी नागरिक और छह अफगान नागरिक मारे गए।
यह विस्फोट रसोई के पास हुआ था।प्रसारित हो रहे वीडियो में रेस्तरां की इमारत के बाहर सड़क पर मलबा बिखरा हुआ और सामने के हिस्से में हुए एक बड़े छेद से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था।
विस्फोट में 20 लोग अस्पताल में भर्ती
अफगानिस्तान में मानवीय सहायता समूह इमरजेंसी के कंट्री डायरेक्टर देजान पैनिक ने कहा, ”अब तक हमारे अस्पताल में 20 लोग भर्ती हुए हैं। घायलों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।” विस्फोट के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं।
