काहिरा, रॉयटर : मिस्त्र की राजधानी काहिरा में युद्धविराम के सिलसिले में हमास और इजरायल के बीच वार्ता हो रही है जबकि गाजा पट्टी पर इजरायल की सेना के भीषण हमले लगातार जारी हैं। इन हमलों में रविवार को दर्जनों फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है।
गाजा में लगातार लड़ाई जारी
मरने वालों में हमास के 4वरिष्ठ नेता सम्मिलित हैं जिन्हें इजरायल की सेना ने गाजा सिटी के अल शिफा अस्पताल में मार गिराया है। अस्पताल परिसर में और उसके आसपास लड़ाई जारी है। सात अक्टूबर, 2023 से लगातार युद्ध जारी इजरायली हमलों में अभी तक करीब 33 हजार फलस्तीनी मार दिए गए हैं।
क़तर और मिस्त्र मध्यस्थता में चल रही वार्ता में 40 इजरायल के बंधकों की रिहाई के बदले में छह हफ्ते के युद्धविराम पर वार्ता हो रही है। एक इजरायल बंधक के बदले में फलस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने की संख्या अभी निर्धारित नहीं हो पाई है।
2अस्पतालों को इजरायलकी सेना ने घेर रखा है
ऐसा कहा जा रहा है कि हमास के कब्जे में अभी करीब 130 इजरायल के बंधक हैं जिनकी रिहाई को लेकर वह सौदेबाजी कर रहा है। इसके पहले 24 नवंबर, 2023 को गाजा में एक सप्ताह का युद्धविराम हुआ था । उस दौरान 105 इजरायल और विदेशी नागरिकों को रिहा किया गया था। गाजा सिटी के अल शिफा अस्पताल के अलावा दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में भी 2 अस्पतालों को इजरायल की सेना ने चारो तरफ से घेर लिया है।
वहां पर हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के राकेट और मोर्टार हमलों का जवाब इजरायल की सेना टैंकों की गोलाबारी से दे रही है। मध्य गाजा के अल मेघाजी में इजरायल के हवाई हमले में 4लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। अल-बलाह सिटी में इजरायल के बमबारी में भी 4 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं। गाजा के शहरों की इजरायल सेना की घेराबंदी के कारन वंहा पर खाद्य सामग्री पहुंचाने में मुश्किल हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में भुखमरी की आशंका जताई है।