नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को गुरुवार से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। अपने घर में खेल रही टीम इंडिया इस समय पूरी तरह से तैयार है। टीम के पास एक से एक बल्लेबाज हैं तो वहीं बेहतरीन तेज गेंदबाज। टीम इंडिया के पास ऑलराउंडरों की कमी भी नहीं है, लेकिन भारत के पास अभी भी कपिल देव जैसा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं है। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है।
गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया के पास जो विकल्प हैं उससे ही उसे ही खुश रहना चाहिए। गंभीर ने कहा कि भारत के पास बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर हैं जो बाकी कई टीमों के पास नहीं हैं।