इस्लामाबाद, एजेंसी : Pakistan news : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं। खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में सोमवार को आईईडी धमाके की घटना सामने आई। खैबर पख्तूनख्वा में एक सीमेंट फैक्ट्री की गाड़ी को निशाना बनाकर घर में बना विस्फोटक डिवाइस धमाका किया गया। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस ब्लास्ट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
नवारखेल मोड़ बेगू खेल रोड पर धमाका हुआ; फरीदुल्लाह की मौत, मीर अहमद समेत नौ लोग घायल बताए गए
पुलिस ने बताया कि धमाका नवारखेल मोड़ के पास बेगू खेल रोड पर हुआ। जियो न्यूज ने पुलिस को बताया कि मरने वाले की पहचान फरीदुल्लाह के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों में मीर अहमद, अब्दुल मलिक, उमर खान, मसल खान, और सैयद जान शामिल हैं।
बलूचिस्तान-खैबर पख्तूनख्वा सीमा क्षेत्रों में हमले बढ़े
धमाके के बाद, रेस्क्यू 1122 टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए लक्की के सिटी हॉस्पिटल ले गई। बता दें कि हाल के कुछ समय में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बॉर्डर वाले इलाकों में पुलिसवालों पर हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में ये ताजा मामला सामने आया है।
खैबर पख्तूनख्वा में हुए इस आईडी ब्लास्ट से ठीक एक दिन पहले लक्की मरवत और बन्नू जिलों में दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में चार पुलिसवालों की मौत हो गई। पाकिस्तानी जियो न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि लक्की मरवत के सराय नौरंग शहर में मोटरसाइकिल सवार अनजान हमलावरों ने ट्रैफिक पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन पुलिस वाले मारे गए। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
मरने वालों की पहचान ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज नौरंग जलाल खान, कांस्टेबल अजीजुल्लाह और कांस्टेबल अब्दुल्ला के तौर पर हुई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस बीच, बन्नू के मंडन इलाके में अनजान बंदूकधारियों की फायरिंग में एक पुलिस वाले की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल राशिद खान को तब निशाना बनाया गया जब वह अपने घर से ड्यूटी के लिए मंडन पुलिस स्टेशन जा रहे थे। 3 जनवरी को, खैबर पख्तूनख्वा में एक पुलिस पोस्ट पर हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिस वालों समेत तीन अन्य घायल हो गए।
मरने वाले की पहचान 60 साल के स्थानीय निवासी नसीम गुल के तौर पर हुई
पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने पुलिस और स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि यह हमला बाजौर जिले की बारंग तहसील में पुलिस पोस्ट पर सुबह करीब 2 बजे हुआ। जिला पुलिस के प्रवक्ता इसरार खान ने बताया कि मरने वाले की पहचान 60 साल के स्थानीय निवासी नसीम गुल के तौर पर हुई।उन्होंने बताया कि घायलों में दो पुलिस वाले, कांस्टेबल सुलेमान खान (35) और कांस्टेबल साज मुहम्मद (58), और साहिबजादा (28), एक स्कूल के चौकीदार, शामिल हैं। मिलिटेंट्स ने भारी और हल्के, दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल करके हमला किया।
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने 2025 तक देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। इस इलाके में अक्सर मिलिटेंट हमले होते रहते हैं, जो बेहद चिंताजनक है।इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज के हवाले से एचआरसीपी ने अपनी नई रिपोर्ट ‘कॉट इन द क्रॉसफायर: सिविलियंस, सिक्योरिटी एंड द क्राइसिस ऑफ जस्टिस इन खैबर पख्तूनख्वा मर्ज्ड डिस्ट्रिक्ट्स’ में बताया कि जुलाई 2025 में देशभर में कम से कम 82 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें से लगभग दो-तिहाई घटनाएं खैबर पख्तूनख्वा में दर्ज की गईं। इन हमलों में प्रांत के पूर्व आदिवासी (ट्राइबल) जिले भी शामिल हैं।
