लखनऊ,शिव सिंह : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के खरिका पंचायत भवन के पास अपने ही घर के बंद कमरे में खून में सनी हुई पत्नी को खिड़की तोड़ कर पति ने बाहर निकाला। मोटरसाइकिल से निजी अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली सूचना के अनुसार खरिका वार्ड के पंचायत भवन के पास सर्वेश परिवार के साथ अपने निजी मकान में रहते हैं और मकान में बनी दुकान में अपना साइबर कैफे चलाते हैं।लगभग आठ वर्ष पहले लखीमपुर जनपद के गोला क्षेत्र की मीनाक्षी से उनकी शादी हुई थी। बड़ा भाई दुर्गेश मकान के दूसरे हिस्से में अपने परिवार के साथ रहता है।बुजुर्ग पिता नन्द किशोर फालिस का शिकार हैं और वो सर्वेश के साथ ही मकान के नीचले हिस्से में रहते हैं। शनिवार की दोपहर पिता ने दुकान में बैठे बेटे सर्वेश को बहु से खना लाने के लिये भेजा।
सर्वेश ने ऊपर जाकर अपनी पत्नी मीनाक्षी को बहुत आवाजें दी लेकिन काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला, शंका होने पर उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाई।आननफानन में ऊपर की खिड़की तोड़ कर सर्वेश कमरे में दाखिल हुआ तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई,फर्श पर खून से लतपथ उसकी पत्नी पड़ी हुई थी।पड़ोसियों की मदद लेकर मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को सर्वेश ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच जारी
पड़ोसियों ने बताया कि आठ वर्ष पहले सर्वेश की शादी हुई थी,सर्वेश और मीनाक्षी के बीच मधुर संबंध थे।पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच आज तक कभी झगड़ा नहीं हुआ था।लोगों ने बताया कि बच्चे ना होने की वजह से मीनाक्षी कुछ दिनों से काफी परेशान थी,टेस्टट्यूब बेबी के लिये अस्पताल ने इसी सात नवम्बर की तारीख दी थी।
घटना स्थल पर पहुंचे एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मौके से धार दार कैंची बरामद हुई है।विवाहिता के गले और सर में गहरे जख्मों के निशान देखे गए हैं। पूरे मामले की छानबीन बारीकी से की जा रही है जल्दी ही खुलासा होगा।