ऋषिकेश, संवाददाता : भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसके लिए देशभर के निकायों को सफाई व्यवस्था बनाने के लिए आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। बावजूद इसके लक्ष्मणझूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के समीप चंद्रभागा नदी किनारे शादी समारोह का बचा हुआ भोजन फेंका जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
लोगों को कहना है कि चंद्रभागा नदी किनारे फेंके गए भोजन से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। भोजन के सड़ने के बाद इससे दुर्गंध भी आ रही है। वहीं निराश्रित पशु भी इस भोजन में जमावड़ा लगाए हुए हैं।
निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता व्यवस्था और कूड़ा निस्तारण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। गीले और सूखे कूड़े के सही निस्तारण के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि इसके बावजूद भी खुले में गीला कूड़ा फेंका जा रहा है तो इसको लेकर कर्मचारियों को पुनः निर्देशित किया जाएगा। -चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्तI