कुछ विवादित फिल्मों के बावजूद Irrfan Khan ने जीते 8 ऑस्कर

ENTERTAINMENT-NEWS

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने 2020 में इस दुनिया को छोड़ दिया। मगर इरफ़ान खान को उनकी फिल्मों के द्वारा याद करते हैं। इरफान खान वह अभिनेता थे, जो राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस थे।

हॉलीवुड में भी प्रसिध्द थे इरफ़ान
इरफान खान की फिल्में भारत में तो हिट होती ही थीं, विदेशो में भी उनके फैंस और कला की तारीफ करने वालों की कमी नहीं थी। इरफान खान ने बॉलीवुड में ‘पीकू’, ‘द लंचबॉक्स’ जैसी तमाम लीक से हटकर फिल्में किया । वहीं, हॉलीवुड में भी उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्में किया , जिन्होंने हर बार सिर्फ उनका स्टारडम ही बढ़ाया।

इन फिल्मो में था विवाद

2009 में इरफान खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका असर ऑस्कर में भी देखने को मिला था। ग्लोबल स्तर पर ये फिल्म 134 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी। फिल्म सिर्फ टाइटल के कारण से विवादों में घिरी रही। मगर जब इरफान खान की ये मूवी रिलीज हुई, तो ऐसी सफल हुई कि विवादों का असर भी इस पर फीका पड़ गया। ये वो फिल्म थी, जिसमें कई अंतरास्ट्रीय अभिनेता एक साथ देखे गए , मगर उन सबके बीच इरफान का कार्य भी देखने लायक रहा।

ये फिल्म थी ‘स्लमडॉग मिलेनियर।’ 23 जनवरी, 2009 को रिलीज की गयी ये फिल्म पूरे विश्व में चर्चा का विषय बनी रही। एआर रहमान के म्यूजिक से सजी इस फिल्म को डैनी बॉयल ने डायरेक्ट किया था। जैसा कि फिल्म का नाम है, उसे ही लेकर आपत्ति जताई गई थी। आरोप था कि फिल्म में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को गलत ढंग से दिखाया गया था। फिल्म में ‘स्लमडॉग’ शब्द के इस्तेमाल पर भी आपत्ति व्यक्त किया गया था।

‘स्लमडॉग’ शब्द पर ये था विवाद

ऐसा कहा गया है कि जब दर्शकों ने ‘स्लमडॉग’ शब्द को नस्लवादी लगने पर आपत्ति व्यक्त किया था । डैनी बॉयल के समझाने के बाद भी लोगों की नाराजगी दूर नहीं हुई। जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसकी स्टोरी लाइन इतनी जबरदस्त थी कि इसने विश्व भर में 3145 करोड़ की आमदनी कर डाली।

लेनियर’ इरफान खान की फेमस और तगड़ी आमदनी करने वाली फिल्म है। इरफान खान ने फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल किया था।

फिल्म ने अपने नाम किए 8 ऑस्कर
‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म ने 8 ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया था। इस मूवी को बेस्ट फिल्म , बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट साउंड क्वॉलिटी, बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक स्कोर, बेस्ट राइटिंग एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट म्यूजिक एडिटिंग कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS