रूड़की,संवाददाता : एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के एक गांव निवासी हिंदू किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपित मुस्लिम युवक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 16 जून को झबरेड़ा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया था कि मेरी 15 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण करने वाला आरोपी सलमान कस्बा झबरेड़ा के मोहल्ला धोबियान का निवासी है। पुलिस तभी से आरोपी सलमान की तलाश कर रही थी।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बस अड्डे पर मिली है। जिस पर पुलिस की एक टीम शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर पहुंच गई। आरोपी सलमान यहां से बस द्वारा सवार होकर दिल्ली भागने की फ़िराक में था।
पुलिस आरोपित को पकड़कर झबरेड़ा थाने में ले आई। यहां पर पूछताछ करने के बाद उसका चालान कर दिया। झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी सलमान के खिलाफ पाक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद लड़की को माँ बाप के सुपुर्द कर दिया है।