पटना, संवाददाता : Bihar News : बिहार में नई एनडीए सरकार के मंत्रियों के पदभार संभालने के बाद अब उन्हें नया बंगला भी अलॉट कर दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि 20 साल से विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का आवास बदल दिया गया।
इसके बाद सियासत शुरू हो गई। इसके बाद एनडीए नेताओं ने कहा कि यह सरकारी प्रक्रिया है। केवल लालू और राबड़ी का ही नहीं बिहार सरकार के सभी 26 मंत्रियों का आवास भी बदला गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। तो ऐसे में आइए अपने इस वीडियो में हम आपको बताते हैं कौन से मंत्री अब पटना में कहां रहेंगे |
