नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है, जहां से रातोंरात खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई नजर आती है। ऐसे कई खिलाड़ी अब तक देखे गए है, जिन्होंने सीजन में शानदार परफॉर्म कर नेशनल टीम में एंट्री कर ली।
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने धमाल मचाया था और इसके बदौलत उन्हें नेशनल टीम में एंट्री कर ली है। हाल ही में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में मैसूर वॉरियर्स और हुबली टाइगर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया।
इस मैच में 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेलकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये स्टार खिलाड़ी का नाम है लवनीत सिसोधिया, जो आईपीएल में पहले आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके है। वहीं, इस साल वह मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल थे। ऐसे में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर आईपीएल 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
Luvnith Sisodia ने महाराजा ट्रॉफी के एक मैच में जड़ा दमदार शतक
दरअसल, मैसूर वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज लवनीत सिसोधिया (Luvnith Sisodia) ने धमाकेदार पारी खेली।
उन्होंने अकेले के दम पर टीम को ये स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। टीम को शुरुआती ओवर में पहला झटका लगा था, लेकिन लवनीत ने 62 गेंदों का सामना करते हुए मैच में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 105 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169 प्लस का रहा। उनके अलावा कप्तान मनीश पांडे ने 33 रन की पारी खेली।
मैसूर वॉरियर्स ने 18.5 ओवर में लक्ष्य किया हासिल
186 रन का पीछा करते हुए मैसूर वॉरियर्स टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रविकुमार समार्थ ने 42 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान करुणा नायर ने 41 रन बनाए। अजीत कार्तिक ने 29 रन और शोएब-शिवकुमार ने क्रमश: 21 और 22 रन बनाए। इस तरह टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।