लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (LMA) ने GEMS एजुकेशन इंडिया के सहयोग से डिजिटल डिटॉक्सिंग इन सोसाइटी विषय पर एक प्रभावशाली सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में समाज में तकनीकी संतुलन बनाने और डिजिटल आदतों को सुधारने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. अमृता वोहरा (गुरुग्राम) और विलिब्रोड जॉर्ज (मुंबई) थे, जिन्होंने डिजिटल डिटॉक्सिंग से जुड़ी उपयोगी और व्यावहारिक जानकारियां साझा कीं। सत्र का संचालन ए.के. माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एलएमए ने किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. धीरज मेहरोत्रा, एलएमए के कोर सदस्य, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने डिजिटल जागरूकता के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम ने उपस्थित प्रतिभागियों को डिजिटल संतुलन के प्रति प्रेरित किया।