नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2025 में फूल फॉर्म में है। दिल्ली इस सीजन में 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गयी है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली इस टीम को हराना काफी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में लखनऊ की कोशिश जीतने की होंगी तो वहीं दिल्ली हर हाल में जीत बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
दिल्ली और लखनऊ इस सीजन में दूसरी बार मुकाबला होने जा रहा हैं। इसके पहले जब इस सीजन में दोनों का मुकाबला हुआ था तब दिल्ली ने लखनऊ को हरा दिया था । उस मैच में आशुतोष शर्मा का बल्ला बोला था। लखनऊ की टीम में इस बार मजबूती देखने को मिलेगी । क्योकि उसकी टीम में एक तूफानी पेसर वापस आ सकता है।
पंत की टीम में तूफानी पेसर
लखनऊ का ये सीजन अभी तक अच्छा जा रहा है। अपने पिछले मैच में इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। ये मैच काफी रोमांचक रहा था। आखिरी ओवर में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को जीत दिलाई थी। लखनऊ की टीम में एक बदलाव साफ नजर आ रहा है। प्रिंस यादव को बाहर कर पंत मयंक यादव को अवसर दे सकते हैं। वही मयंक तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।
मयंक यादव अभी तक चोट के चलते नहीं खेल पा रहे अब फिट होकर टीम में आ चुके हैं। उम्मीद थी कि वह राजस्थान के खिलाफ खेलेंगे , लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। जबकि दिल्ली के खिलाफ मैच में वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बाकी और कोई बदलाव टीम में नजर नहीं आता है।
टीम की बल्लेबाजी मजबूत है और अब तो पंत भी फूल फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। निकोलस पूरन, मिचेल मार्श एडेन मार्करम पर टीम की बल्लेबाजी टिकी है। डेविड मिलर ने अभी तक अपना फिनिशर वाला रोल नहीं दिखाया है। उनसे उम्मीद होगी कि वह जल्दी अपने रंग में लौटे।
दिल्ली की क्या होगी प्लेइंग – 11 ?
दिल्ली की टीम अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करे इसकी संभावना नजर नहीं आती है। पिछले मैच में जैक फ्रेजर मैक्गर्क को बाहर किया गया था। वह इस मैच में भी बाहर रह सकते हैं। अभिषेक पोरेल और करुण नायर पर ओपनिंग का जिम्मा होगा। केएल राहुल अक्षर पटले, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम का खेलना तय है। वहीं कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, की भी जगह पक्की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग – 11
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहिद शर्मा, टी नटराजन।