अलीगढ़, संवाददाता : अलीगढ़ के लिए 11 मार्च का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। लखनऊ से आई पहली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे देरी से पहुंची और जाने वाली फ्लाइट भी करीब देर से रवाना की गई।
10 मार्च को हुआ था वर्चुअल उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी के 10 मार्च को वर्चुअल उद्घाटन के दूसरे दिन हवाईअड्डे को यात्रियों के लिए खोल दिया गया। लखनऊ से पहली फ्लाइट को दोपहर 12.55 बजे उड़ान भरना था, लेकिन यह दो घंटे दस मिनट की देर से 3.5 मिनट पर रवाना हो सकी और शाम 4.5 बजे पहुंची। जबकि विमान संचालन करने वाली कंपनी फ्लाईबिग ने दावा किया था कि दोनों फ्लाइटो में सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं, लेकिन लखनऊ से पहुंचने वाली फ्लाइट में केवल नौ यात्रियों ने टिकट बुक कराये थे।
इनमें से एक यात्री ने अंतिम समय में यात्रा को रद्द कर दिया और विमान आठ यात्रियों और दो पायलट, दो स्टाफ और एक एयर होस्टेस सहित 13 लोगों को लेकर अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा। अलीगढ़ से 3.35 बजे फ्लाइट को लखनऊ के लिए रवाना होना था, यह 4.30 बजे रवाना हुई।
हवाई अड्डे पहुंचे यात्रियों ने सफर को यादगार कहा एवं एयरपोर्ट की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया ।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत
हवाई अड्डे से उड़ान के अवसर पर आइए एक साथ ऊंची उड़ान भरें, अलीगढ का प्रथम उड़ान प्रस्थान समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, डॉ. राजीव अग्रवाल,कोल अनिल पाराशर, निखिल माहेश्वरी, धर्मेंद्र सिंह आदि ने प्रथम उड़ान से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को बिग बोर्डिंग पास, बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीडीके ग्रुप के एमडी विशाल गर्ग, फ्लाईबिग के सीएमडी कैप्टन संजय मंडाविया आदि उपस्थित रहे। लखनऊ से अलीगढ़ पहुंचे यात्रियों व स्टाफ का सीडीओ आकांक्षा राना ने स्वागत किया।