कानपुर, संवाददाता : बिधनू ब्लॉक के मगरासा ग्राम पंचायत की प्रधान शशि कुशवाहा को आखिर तीन वर्षो बाद अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। दरअसल, महज एक वोट से हारीं सीमा साहू की याचिका पर मंगलवार को वोटों की दोबारा गिनती की गई । मामला एक बार फिर उस समय फंस गया, जब दोनों को 334-334 वोट मिले।
इसके बाद दोनों के नाम की पर्ची डाली गई और एक बच्चे से पर्ची निकलवाई गई। इसमें सीमा साहू ने बाजी मार लिया और विजेता घोषित की गईं। वर्ष 2021 में हुए सामान्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 334 वोट पाने वालीं शशि कुशवाहा को विजेता घोषित किया गया था, जबकि सीमा साहू को 333 वोट मिले थे।
तब सीमा ने मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर न्यायालय में वाद दायर किया था। सुनवाई के बाद सीमा की याचिका जनवरी 2024 में निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष वाद दायर किया गया। तब जिला जज ने एसडीएम सदर को दोबारा मतगणना कराने के आदेश दिए थे।
दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर मत मिले
इस आदेश पर मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे को एसडीएम कोर्ट में कुल 1895 मतों की गिनती शुरू हुई। करीब चार घंटे चली मतगणना के बाद दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर मत मिले। इसके बाद विजेता घोषित करने के लिए पर्ची डालने का निर्णय लिया गया। पर्ची सीमा साहू को निकली। इसके बाद एसडीएम प्रखर कुमार ने सीमा को प्रमाण पत्र सौंप दिया।