इटावा, संवाददाता : इरादे मजबूत हो तो मंजिल भी कदम चूमती है। इस बात को चितभवन क्षेत्र की रहने वाली शकीला बेगम ने साबित भी किया। मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर शकीला ने हाथ से बैग बनाकर बनाकर न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की बल्कि आज 12 से अधिक महिलाओं के परिवारों का भी खर्च चला रही हैं। कुल मिलाकर उनकी मेहनत व लगन के चलते मां लश्र्मी की शकीला पर कृपा बरस रही कहना गलत न होगा।
दो साल पहले शकीला बेगम ने जब अपना काम शुरू किया था तब उनके सामने चुनौतियां कम नहीं थीं। परिवार के कुछ लोगों को समूह के नाम पर भी दिक्कत थी लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपने हुनर को व्यवसाय में बदलने का फैसला किया। आज वह विभिन्न प्रकार के आकर्षक और मजबूत बैग तैयार कर रही हैं जिनकी बाजार में अच्छी मांग है।
मां लक्ष्मी समूह शकीला के हाथों के हुनर के चलते वाकई लक्ष्मी बरसा रहा है। यही वजह है कि समूह से जुड़ी महिलाओं के घरों में भी खुशहाली दिखाई दे रही है। शकीला बतातीं हैं कि बाजार में जिन बैग की कीमत 200-500 रुपये हैं, वैसे ही बैग उनके समूह के माध्यम से लोगों को 50 रुपये से लेकर 150 रुपये की कीमत पर आसानी से मिल जाते हैं। शकीला के मुताबिक उनके साथ समूह से जुड़ी अन्य महिलाएं भी न सिर्फ आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुईं हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा है। बेहतर कार्य के लिए उन्हें जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
