वाशिंगटन, एजेंसी : हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका यूएस सेंट्रल कमांड ने 300 अपने अतिरिक्त सैनिको को भेजेगा। यह इलाका मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रो को कवर करता है। यह जानकारी पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने दी है।
इजरायल नहीं भेजे जाएंगे सैनिक
पैट्रिक राइडर बोले हैं ये सैनिक क्षेत्र में पहले से मौजूद सैनिकों की सहायता करेंगे। पैट्रिक राइडर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ये सैनिक इजरायल नहीं भेजे जाएंगे। इनका उद्देश्य अमेरिकी बलो में सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाना है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड द्वारा निगरानी वाले क्षेत्र में 20 देश सम्मिलित हैं। इन देशों में इराक, पाकिस्तान, ईरान,अफगानिस्तान, अरब प्रायद्वीप और उत्तरी लाल सागर के देश और मध्य एशिया के पांच गणराज्य सम्मिलित हैं।
इजरायल को मदद करना जारी रखेगा अमेरिका
राइडर ने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सीनेट की गवाही में अपनी टिप्पणी के दौरान कहा कि अमेरिका इजरायल को मदद करना जारी रखेगा। ऑस्टिन बोले हैं कि अमेरिका का ध्यान आयरन डोम प्रणाली के लिए सटीक निर्देशित युद्ध सामग्री ,वायु रक्षा क्षमताओं और अधिक इंटरसेप्टर प्रदान करने पर हैं।
इजरायल के साथ कार्य कर रहा अमेरिका
राइडर ने कहा कि ऑस्टिन बोले कि अमेरिका बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल के साथ काम कर रहा है। ऑस्टिन अपने इजरायली समकक्ष योव गैलेंट के साथ संपर्क में बने हुए हैं। ऑस्टिन ने इजरायली सुरक्षा बलों की प्रशंसा भी किया ।
