कानपुर , संवाददाता : kanpur news :सीसामऊ में महिला सिपाही का पर्स लूटने के मामले में वांछित चल रहे लुटेरे शयान रजा उर्फ शयान मिर्जा ने हॉफ एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस दौरान उसके परिवार की महिलाओं ने वीडियो भी बनाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का पैदल जुलूस निकाला। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
डीसीपी सेंट्रल के अनुसार महिला थाने की कंप्यूटर ऑपरेटर पिंकी पाल चमनगंज थाने में बने सरकारी आवास में रहती हैं। 28 दिसंबर की सुबह सात बजे वह नाइट ड्यूटी करके घर लौट रही थी। तभी सीसामऊ में प्रेमनगर प्राइमरी विद्यालय के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल लूटा था।
इसमें 10 हजार रुपये व अन्य सामान था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कंघी मोहाल निवासी मारूफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में मारूफ ने बेकनगंज निवासी शयान रजा उर्फ शयान मिर्जी के लूट करने की बात कबूली थी। मारूफ के जेल जाने के बाद शयान रजा फतेहपुर भाग गया था।
वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। पुलिस उसकी तलाश में फतेहपुर पहुंच गई तो उसे हॉफ एनकाउंटर का डर लगा। वह कार में बैठकर भागा तो पुलिस ने उसका पीछा किया, कार पकड़ में आई लेकिन वह नहीं मिला। कुछ देर बाद आरोपी ने घर की महिलाओं से वीडियो बनवाते हुए वहां आई पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया।
