नई दिल्ली , एंटरटेनमेंट डेस्क : भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच 14 सितंबर, 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच बस अब कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। एक तरफ जहां कई लोग सोशल मीडिया पर इस मैच को ब्वॉयकाट करने की बात कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री पूनम पांडे इसके सपोर्ट में आ उतरी हैं।
टीम इंडिया को चियर करती नजर आईं पूनम
पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर प्लेकार्ड लेकर खड़ी हैं। एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चियर करती नजर आईं। अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “आज मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर निकली, जाहिर है प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया और क्यों?! खैर, मैं जोर से और साफ कह रही हूं भारत🇮🇳 ही जीतेगा।”
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा, “आज के सबसे कंट्रोवर्सियल (मुझसे भी ज़्यादा) क्रिकेट मैच के लिए पूरी तरह तैयार!!! क्या आप तैयार हैं?।” उनके हाथ में दो तख्तियां थीं। एक तख्ती पर लिखा था,”मैं पूनम पांडे! मैं ज़िंदा हूं और इंडिया जीतने वाली है! #इंडियाहीजीतेगा।”
एक दूसरी तख्ती पर लिखा था,”मेरे विवाद भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी से ज्यादा लंबे हैं! #इंडियाहीजीतेगा” वीडियो में हम देख सकते हैं कि सड़कों पर कुछ लोग पूनम को देखकर हैरान रह गए। वहीं कुछ लोगों ने उनके साथ मिलकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने का काम किया।
रवीना टंडन ने लिखी अपनी बात
एक तरफ जहां पूनम ने हमेशा की तरह कुछ ड्रामा करके हलचल मचाने की कोशिश की, वहीं रवीना टंडन ने इस बारे में अपनी राय एक्स पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया,”तो ठीक है, मैच शुरू हो गया है। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी और घुटने टेकेगी। जीत हासिल करने से पहले।”