चंपावत, संवाददाता : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा के छात्र-छात्राओं के धरने को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने मांगों को लेकर प्राचार्य डॉ. गीता श्रीवास्तव से बात कर जल्द समाधान की मांग की। कहा कि 19 अक्तूबर से धरना दे रहे छात्रों की वाजिब मांगों के निदान के लिए ठोस पहल नहीं की जा रही है। इससे कॉलेज का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं मिल पा रहा है।
छात्र पीजी की कक्षाएं शुरू करने, स्नातक में भूगोल, इतिहास, शिक्षाशास्त्र विषय को मंजूरी, अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था और महाविद्यालय तक आने वाली सड़क को बेहतर करने की छात्र मांग कर रहे हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, महासंघ सचिव अल्मोड़ा अर्जुन बिष्ट के नेतृत्व में सुदीप चम्याल, मुस्कान बिष्ट, सरिता रावत, पंकज चम्याल, दीपेश भट्ट, धीरज महंत, नीरज भट्ट, अमित कुमार ने धरना दिया।
