मरवाही ,संवाददाता : बीते 15 दिनों पहले मध्य प्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हुए चार हाथियों का दल अब दो-दो के समूह में बंट गया है। मरवाही वन मंडल में लगातार हाथियों का दल उत्पाद मचा रहा है।
सोशल मीडिया पर लगातार हाथियों के नजदीक ग्रामीणों के पहुंचने के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। वहीं मामले में मरवाही डीएफओ ने लोगों से अपील करते हुए हाथियों से नजदीक न जाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर वन अमले के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश की सीमा से बीते 15 दिन पहले छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में दाखिल हुआ चार हाथियों का दल अब दो समूह में बंट गया। लगातार उत्पात मचा रहा है। मामले में मरवाही वन मंडल की डीएफओ ग्रीष्मी चांद का कहना है कि हाथी शेड्यूल एक का पशु है और वन अमला लगातार हाथी की निगरानी कर रहा है और हाथियों से होने वाले नुकसान का विभाग प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द सहायता राशि देने की कोशिश करता है, साथ ही डीएफओ ने लोगो से अपील की है कि हाथियों के नजदीक न जाए, शोर न मचाए। ऐसा करने पर हाथी आक्रोशित हो जाते हैं और लोगों पर हमला करते हैं।