मेरठ,संवाददाता : मेरठ में मुंडाली थाना केअंतर्गत गांव लौटी में अलग-अलग जगहों पर दो बच्चियां पानी में डूब गईं। दोनों बालिकाओ की डूबने से मृत्यु हो गई। वहीं, दोनों के परिवार वालो में शोक की लहर है।
मुंडाली थाना केअंतर्गत गांव लौटी निवासी राहिल की 11 वर्षीय बेटी अक्षा के पड़ोस में ही पुरानी आरा मशीन का गड्ढा था। बरसात के कारण उसमें जलभराव हो गया, जहां अक्षा उस गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उधर, घंटों तक जब अक्षा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया । वहीं, खोजबीन के दौरान वह मृत अवस्था में गड्ढे में मिली।
वहीं, दूसरा मामला भी लौटी गांव का ही है। यहां से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए खेतों से जगह-जगह से मिट्टी उठाई जा रही है। बृहस्पतिवार को हुई बरसात में उन खेतों में पानी भर गया। जिसमें गांव लौटी की ही शमशाद की 13 वर्षीय बेटी निशा अन्य बच्चों के साथ नहाने चली गई, जहां उसकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों घटनाओं पर पुलिस मौके पर उपस्थित है।