नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : AUS vs ENG : पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पहले मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक हाथ से अपनी ही बॉलिंग पर ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ स्टेडियम में एशेज 2025-26 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा था जिसमें कुल 19 विकेट गिरे थे। वहीं दूसरे दिन के खेल में भी वही रोमांच देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जिन्होंने इंग्लैंड टीम की पहली पारी में कुल 7 विकेट हासिल किए थे उन्होंने दूसरी पारी में भी गेंदबाजी की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की। स्टार्क ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली का एक हाथ से ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए।
स्टार्क ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाते हुए पकड़ा शानदार कैच
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 132 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड टीम को अपनी दूसरी पारी में ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें जैक क्रॉली के रूप में एक बड़ा झटका देने का काम किया। स्टार्क ने दूसरी पारी के अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर फेंकी, जिसपर क्रॉली ने सीधा शॉट खेलने का प्रयास किया। इ
स दौरान गेंद हवा में सामने की तरफ तेजी से वापस गई, जिसपर स्टार्क ने तुरंत रिएक्ट करते हुए अपनी बाईं तरफ डाइव लगाई और गेंद को एक हाथ से लपक लिया। स्टार्क ने जब ये कैच पकड़ा तो क्रॉली के चेहरे पर साफतौर पर हैरानी देखने को मिली, इसके अलावा मैदान पर मौजूद बाकी के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी पूरी तरह से हैरान रह गए।
चमिंडा वास को स्टार्क ने छोड़ा पीछे
मिचेल स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें वह मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक हैं। स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को डक पर आउट करने के मामले में श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी चमिंडा वास को पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए हैं। वास ने 68 बार बल्लेबाज को टेस्ट में डक पर आउट किया था तो वहीं मिचेल स्टार्क अब तक 69 बार ये कारनामा कर चुके हैं, वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम का नाम है जिन्होंने 79 बार ये काम किया है।
