मेरठ, संवाददाता : जिले की मिट्टी से निकली नन्ही प्रतिभा ने देशभर में नाम रोशन कर दिया है। छह वर्षीय काव्या सिंह, जो एक मोमोज वाले की बेटी हैं, ने सोनी टीवी के ‘सुपर डांसर सीजन 5’ में टॉप 12 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
काव्या, मेरठ के खिर्वा जलालपुर निवासी मोनू पाल की बेटी हैं। पिता मोनू पाल कंकरखेड़ा में मोमोज का ठेला लगाते हैं और दिन में मेहनत-मजदूरी करते हैं। मां ज्योति और दादी के साथ परिवार अब कंकरखेड़ा न्यू सैनिक कॉलोनी में किराए पर रहता है, ताकि काव्या को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।
तीन साल की उम्र में ही जब काव्या में डांस की झलक दिखी, तो मां-पापा ने उसे डांस की दुनिया में उड़ान देने की ठान ली। शुरुआत घर के डांस टीचर से हुई और बाद में मोदीनगर के प्रसिद्ध डांस गुरु दीपक राजपूत से प्रशिक्षण दिलाया गया। मां ज्योति ने तीन साल तक हर दिन बस से काव्या को मोदीनगर ले जाकर उसकी ट्रेनिंग करवाई।
पिछले साल ‘डांस दीवाने सीजन 4’ से काव्या ने टीवी पर पहला कदम रखा और अब सुपर डांसर सीजन 5 में लाखों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए टॉप 12 में जगह बनाई है।
अलीगढ़ महोत्सव 2025 में जब मंच पर मौजूद जज वर्तिका झा ने काव्या का डांस देखा, तो उन्होंने मंच से ही घोषणा की थी कि यह बच्ची मुंबई के बड़े मंच की हकदार है! उसी वादे को वर्तिका ने निभाया और काव्या की एंट्री सुपर डांसर तक करवाई।
काव्या इस सीजन में उत्तर प्रदेश से इकलौती प्रतिभागी हैं। चार लाख से अधिक बच्चों में से टॉप 12 में पहुंचना काव्या और उनके परिवार के लिए गर्व का पल है।