अल्मोड़ा, संवाददाता : मालरोड पर हए हादसे में मारे गए युवक दिव्यांशु मेर की मौत से आक्रोशित उसके साथियों ने अस्पताल में हंगामा काटा। उनका आरोप था कि घायल का तुरंत उपचार शुरू नहीं किया। अस्पताल प्रबंधन ने उन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। बुधवार को डॉ. राहुल प्रधान ने पुलिस में इस प्रकरण की तहरीर देते हुए सुरक्षा की मांग किया है।
पुलिस ने सूरज वाणी, गोपाल मेर, विशाल कनवाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग भी इसमें शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कार्यवाही न होने पर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
घटना के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है। बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी के नेतृत्व में बैठक कर घटना पर आक्रोश जताया। सभी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे। पीएमएस डॉ. गड़कोटी ने कहा कि युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद साथियों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की जो गलत है। संवाद