नई दिल्ली, एजेंसी : नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार का पद संभाल लिया। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने 84 वर्षीय यूनुस को पीएम पद के समकक्ष मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान यूनुस ने देशवासियों से हिंसा रोकने की अपील किया। बोले – कानून व्यवस्था शांति पर लाना उनकी प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल युनूस को बधाई दी बल्कि आश्वासन भी दिया कि वह भारत-बांग्लादेश की जनता के हितों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही उम्मीद व्यक्त किया कि अंतरिम सरकार हिंदुओं व दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
अपने उदबोधन में यूनुस ने पूर्व पीएम शेख हसीना की देश से विदाई को दूसरी आजादी कहा। कहा- आज हमारे लिए गर्व का दिन है। अंतरिम सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
नए सिरे से चुनाव कराने का कार्य सौंपा
अंतरिम सरकार को बांग्लादेश में नए सिरे से चुनाव कराने का कार्य सौंपा गया है। यूनुस की सहायता के लिए सलाहकारों की 16 सदस्यीय परिषद की घोषणा भी की गई है। छात्र आंदोलन के दो प्रमुख नेता आसिफ महमूद और मुहम्मद नाहिद इस्लाम भी इस परिषद का हिस्सा हैं। इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार के मुखिया के लिए यूनुस के नाम की सिफारिश की थी।