लखनऊ, संवाददाता : मुख्तार अंसारी के जेल में आए हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई। खबर सुनते ही हड़कंप मच गया है। यूपी के कई जिलों में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है । गाजीपुर में डीआईजी डॉ. ओपी सिंह समेत आलाधिकारी देर रात तक भ्रमण करते रहे। आसपास के इलाके में वे गाड़ियों को लेकर घूम रहे थे। पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई थी। वहीं, लोग घरों से देखते रहे।
गाजीपुर में रात करीब एक बजे अधिकारी, सांसद अफजाल अंसारी के घर से चार सौ मीटर दूर कब्रिस्तान भी देखने गए। वहीं, घर के समीप सब्जी मंडी को भी देखा। कहा जा रहा है कि शनिवार को सब्जी मंडी और बाजार बंद रहेगी। मुख्तार अंसारी का आज सुपर्दे खाक किया जायेगा।
दूसरी तरफ, मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी प्रचार के सिलसिले में सैदपुर इलाके में गए थे। जहां से वे मुख्तार अंसारी के फिर बीमार होने और अस्पताल ले जाने के बाद सीधे घर आए। शुभचिंतकों के अनुसार , वह घर में गए और फिर बाहर नहीं निकले। जबकि , उनके भतीजे व विधायक सोहेब अंसारी बार-बार अंदर बाहर आ जा रहे थे।