लखनऊ, शिव सिंह : मुख्यमंत्री आवास पर वीर बाल दिवस मनाया गया l जो सिखों के बलिदान धर्म की रक्षा के लिए साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह जी और साहिबज़ादे फ़तह सिंह जी के सर्वोच बलिदान की स्मृति में (साहिबज़ादा दिवस)पर मनाया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सिख धर्म के गुरुओं ने बलिदान दिया। मुख्यमंत्री जी ने हिंदू व सिखों से अपील की है कि भाईचारा बनाकर रखें और एक दूसरे के पूरक बनें। मुख्यमंत्री की इसी बात का उदाहरण सरदार सतवीर सिंह राजू हैं, जिन्होंने 1993 में धरना प्रदर्शन करके तथा आत्मदाह की चेतावनी देकर लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर के समक्ष रोड बनवाई तथा लाइट लगवाई।
सतबीर सिंह राजू ने कई सामाजिक कार्य कराये
इसी तरह लखनऊ-रायबरेली तथा उन्नाव की सरहद पर स्थित ऐतिहासिक भौरेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए क़रीब 10 सालों के संघर्ष के बाद धरना प्रदर्शन कर सरकार से 11 लाख रुपए स्वीकृत करवाए, उसके बाद मंदिर स्थित साईं नदी पर पुल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 36 लाख रुपए पास करवाए l अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ रुपए पुनः पास करवाए। सतबीर सिंह राजू ने लखनऊ छावनी के सदर बाज़ार लखनऊ स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समक्ष इंटरलॉकिंग टाइल्स छावनी परिषद के माध्यम से लगवाई l
चंद्रनगर गुरुद्वारे में 5 साल से ख़राब समरसेविल की बोरिंग करवाई, गोमती नगर गुरुद्वारे के समक्ष साफ़ सफ़ाई का कार्य करवाया। हाल ही में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक राठौर से छावनी के सेंट्रल कमांड वाले चौराहे को गुरु तेग़ बहादुर चौक के नाम पर रखे जाने की माँग की है l राजू ने लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खड़कवाल से चंद्रनगर नगर निगम के कार्यालय के सामने स्थित पार्क का नाम बदलकर गुरुनानक वाटिका रखने की माँग की है।
श्रीमती महापौर ने आश्वासित करते हुए कहा कि अगले माह आने वाले सदन में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। सतवीर सिंह राजू एक ऐसा सिख है जो गुरुद्वारे भी जाते है और मंदिर भी जाते है,जिसने हिंदू और सिख को कभी अलग नहीं समझा।राजू बीते 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकरता रहे हैं और विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी का कार्य करते रहे हैं। साथ ही साथ वह सामाजिक कार्य भी करते आए हैं।