ढाका, एजेंसी : Bangladesh news : इकबाल मंच के उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हैं। वहां कट्टरपंथी बेलगाम हो गए और इस वक्त जगह-जगह अराजकता का माहौल है। इस बीच बांग्लादेश में मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को भी निशाने बनाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब बांग्लादेश की वरिष्ठ पत्रकार और एक चैनल की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी भी टारगेट पर आ गई हैं। उन्हें नौकरी से निकालने की मांग की गई है। ऐसा न करने पर चैनल के दफ्तर को आग लगाने की धमकी भी दी गई।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 दिसंबर को युवाओं का एक ग्रुप ढाका स्थित ग्लोबल टीवी के दफ्तर पहुंचा और यहां उन्होंने चैनल के एमडी अहमद हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने मांग की कि चैनल की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को तुरंत नौकरी से निकाला जाए।
