नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड फिल्मों की बात करे , तो उसमें आपको प्यार, दोस्ती, दुश्मनी और पारिवारिक जैसी कई चीजें देखने को मिलती हैं। वहीं, इनमें नजर आने वाले कलाकारों को भी कई बार किरदार की मांग के हिसाब से उसमें ढलना होता है। ऐसे में हम अगर एक्ट्रेसेज की बात करें, तो उन्हें भी कई बार कहानी के हिसाब से अपने हमउम्र या उम्र से ज्यादा और कम के एक्टर की मां का रोल भी अदा करना पड़ता है।
नरगिस
वर्ष 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ तो बहुत से लोगों ने देखी होगी। इस फिल्म में नरगिस ने अपने हमउम्र अभिनेता सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था। सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म के लगभग एक वर्ष बाद दोनों ने शादी भी कर लिया था ।
रीमा लागू
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री का नाम लिया जाए और उसमें दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू का नाम शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है। बता दें कि उन्होंने फिल्म वास्तव में अपने हमउम्र अभिनेता संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था। वहीं, हम साथ-साथ हैं में उन्होंने अपने से कुछ साल छोटे अभिनेता सलमान खान की मां का रोल भी प्ले किया था।