काठमांडू, एजेंसी : शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके से नेपाल अभी उबर नहीं पाया था कि बीते 24 घंटे के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, काठमांडू में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है।
उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि, इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नेपाल में भीषण भूकंप ने मचाई तबाही
उल्लेखनीय है कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप में अबतक 157 लोगों की मौत हो गई। जबकि 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यह नेपाल में 2015 के बाद से सबसे विनाशकारी भूकंप है।