नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म को दिल से बनाता है। जब यह फिल्में प्रदर्शित नहीं हो पाती हैं तो उनका दिल टूट जाता है। ऐसा हुआ ‘खोसला का घोंसला’ निर्देशक दिबाकर बनर्जी के साथ। दरअसल उनकी फिल्म को रिलीज को डिजिटल प्लेटफार्म ने रोक रखा है।
फिल्म में नसीरूद्दीन शाह, मनीषा कोईराला, नीरज काबी और शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। एक इंटरव्यू के दौरान दिबाकर बोले कि वह इस फिल्म से उबर नहीं पाए हैं। यह फिल्म एक परिवार के तीन पीढ़ियों की कहानी है, जिसकी शुरुआत पिछले सदी के आठवें दशक से प्रारंभ होती है और वर्ष 2042 में खत्म होती है। फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म ने पहले कहा कि वह सुनिश्चित नहीं है कि यह फिल्म को रिलीज करने का सही समय है।
बाद में उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनकी सूची में सही नहीं बैठती है। अब मैं सभी लोगो दरवाजे खटखटा रहा हूं और लोगों से नेटफ्लिक्स से फिल्म खरीदने की भीख मांग रहा हूं। मैं भारत के साथ-साथ विदेश में भी लोगों से मिल रहा हूं, ताकि कोई इसे नेटफ्लिक्स से खरीदकर रिलीज कर दे। मैं इस फिल्म से आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं क्योंकि मैं इसी में उलझा हुआ हूं।’