CG : नए वर्ष के पहले दिन मिलेगी भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर की सौगात

cg-news

कबीरधाम, संवाददाता : Kabirdham News : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर के भूमिपूजन की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार समीक्षा की।

नए साल के पहले दिन कबीरधाम जिले को बहुप्रतीक्षित भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर की सौगात मिलने जा रही है। एक जनवरी 2026 को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व सीएम विष्णुदेव साय की उपस्थिति में इस वृहद पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन होगा। छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन व जनआस्था के प्रमुख केंद्र बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर से लेकर मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा, सरोदा जलाशय तक भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण स्वदेश दर्शन योजना 2.0 अंतर्गत किया जाएगा।

महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भोरमदेव मंदिर परिसर व आसपास के ऐतिहासिक स्थलों के व्यापक विकास के लिए 146 करोड़ रुपये की लागत से इस भव्य पर्यटन कॉरिडोर का विकास होने जा रहा है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर के भूमिपूजन की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार समीक्षा की।

सभी संबंधित अधिकारियों को सारी आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति को देखते हुए सभी सुविधाएं सुगम, सुरक्षित व सुव्यवस्थित होनी चाहिए। संबंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ प्रत्येक कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने व कार्यक्रम स्थल पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World