लखनऊ, शिव सिंह : ऑबस गायनी समिति ने होटल क्लार्क अवध में एक मेडिकल सीएमई का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न -विभिन्न चिकित्सा विशेषताओं के लगभग 120 विशेषज्ञों ने भाग लिया १५०० विशेषज्ञ ऑनलाइन जुड़े और दिन प्रतिदिन की महिलाओं की बीमारी वोल्वो वेजाइनल कैंडीडायसिस और उसे संबंधित इन्फेक्शन पर परिचर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ•सीमा सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना संपन्न कराकर की , इसके बाद नवनियुक्त LOGS प्रेसिडेंट डॉ प्रीति कुमार को मंच पर आमंत्रित किया गया। डॉक्टर प्रीति कुमार ने कार्यक्रम में आए वरिष्ठ डॉक्टर एवं अन्य चिकित्सकों का स्वागत करके किया और सभी का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात LOGS की सेक्रेटरी डॉक्टर सीमा मल्होत्रा ने स्त्री रोग -वेजाइनल कैंडीडायसिस , योनि में फंगस से संक्रमण पर विस्तार से चर्चा की।
तदुपरांत एक डॉ. प्रीति कुमार और डॉ. सुमिता अरोड़ा ने पैनल के द्वारा भिन्न-भिन्न मेडिकल विषयों के विशेषज्ञों से महिलाओं में संक्रमित स्राव के इलाज पर चर्चा की। इस दौरान शहर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप कपूर , डॉ. गीता खन्ना ,डॉ. राजुल त्यागी , डॉ. वर्धा अरोड़ा , डॉ. वंदना सोलंकी , डॉ. मनीषा अग्रवाल ,डॉ. ऋचा , डॉ. आशा ,मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अरोड़ा एवं चर्म रोग विशेषज्ञों डॉ अजय राय ने बीमारी के विभिन्न पहलुओं को बहुत बारीकी एवं विस्तार से डिस्कस किया तथा उसकी नवीनतम चिकित्सा तकनीक एवं अनुसंधान पर चर्चा की।
डॉ. प्रीति कुमार ने स्वच्छ जीवन शैली अपनाने पर दिया जोर
डॉ. प्रीति कुमार ने बताया कि यह महिलाओं में होने वाली बहुत ही आम बीमारी है परंतु यदि स्वस्थ और स्वच्छ जीवन शैली को अपनाया जाए तो इससे काफी हद तक बचाव संभव है ।
अगर इसका सही उपचार सही समय पर और सही समय तक सही पद्धति से नहीं किया जाए तो यह भयानक रूप ले सकती है ।
डॉ. सीमा महरोत्रा ने बताया कि यह बीमारी गर्भवती महिलाओं , शुगर के मरीजो़ और इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज लोगों मैं बहुत पाई जाती है और यदि सही समय पर इलाज न किया जाए तो कम समय पर प्रसव एवं बच्चों के सही विकास न होने का खतरा रहता है, एवं इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज स्टेट में जानलेवा भी हो सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले चिकित्सकों ने इस ज्ञानवर्धक सेमिनार की सराहना की। कार्यक्रम का समापन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलिमा यादव द्वारा आभार व्यक्त कर एवं राष्ट्रगीत जन गण मन के साथ किया गया।